Last modified on 22 अक्टूबर 2011, at 15:44

परेशान क्यों हो / त्रिलोचन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:44, 22 अक्टूबर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन |संग्रह=अरघान / त्रिलोचन }}...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब तक राजनीति है तब तक शस्त्र रहेंगे
और शांति की वार्ता भी चलती जाएगी,
देश-देश के कर्ता कोई बात कहेंगे,
देश-देश की जनता उसको दुहराएगी ।

जनता से ही चुन-चुन कर भारी सेनाएँ
बना करेंगी और युद्ध भी हुआ करेंगे,
सेनानायक लगे-लगे रहेंगे दाएँ-बाएँ
देशभक्त कहलाएँगे जो वहाँ मरेंगे ।

लड़ने वाले या रण का संचालन करने
वाले कहा करेंगे हमें शांति ही प्रिय है,
कोई नहीं कहेगा भूले भी हम मरने
और मारने को है,- यों ही रण सक्रिय है ।

शांति कहाँ है, यह तो केवल मुहावरा है,
परेशान क्यों हो, इस में क्या अर्थ धरा है।

रचनाकाल : 07 जनवरी 1977, भोपाल