भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तन्त्र और जन / विश्वनाथप्रसाद तिवारी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:51, 25 अक्टूबर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विश्वनाथप्रसाद तिवारी |संग्रह=बे...' के साथ नया पन्ना बनाया)
एक लाश पर ढही हुई औरत
बिलखती है
सिसकते हैं बच्चे
एक भीड़ चिल्लाती है
और ख़ामोश हो जाती है
तन्त्र की बहबूदी के लिए
शहीद हुआ है एक जन
वह एक नहीं पाँच गोलियों से मरा
दारोगा अपना ख़ाली रिवाल्वर
फिर भरता है
फिर आदेश देता है अधिकारी
दारोगा अपना ख़ाली रिवाल्वर
फिर भरता है ।