Last modified on 25 अक्टूबर 2011, at 11:51

तन्त्र और जन / विश्वनाथप्रसाद तिवारी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:51, 25 अक्टूबर 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक लाश पर ढही हुई औरत
बिलखती है

सिसकते हैं बच्चे
एक भीड़ चिल्लाती है
और ख़ामोश हो जाती है

तन्त्र की बहबूदी के लिए
शहीद हुआ है एक जन

वह एक नहीं पाँच गोलियों से मरा

दारोगा अपना ख़ाली रिवाल्वर
                  फिर भरता है
फिर आदेश देता है अधिकारी
दारोगा अपना ख़ाली रिवाल्वर
                  फिर भरता है ।