भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लगातार घट रही है घटना / राजा खुगशाल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:53, 13 सितम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजा खुगशाल |संग्रह=संवाद के सिलसिले में }} ग़ुलामी आज...)
ग़ुलामी
आज़ादी तक
घटती रही
हमारे ऊपर
आज़ादी
ग़ुलामी की तरह
आज भी घट रही है
बहुत बड़ी घटना है
आज़ादी
जिसके संवैधानिक
इतिहास में
धीरे-धीरे
लुप्त होते रहे हम ।
या जीवित रहे छोटी-छोटी घटनाओं में ।
सबके साथ चिपके
सन्नाटे को चीरना
पेड़ कटने के
बाद की घटना है ।
सुनसान में
संवाद करती
नदी को बाँधना
गाँवों के बेघर होने के
बाद की घटना है ।
घटनाओं के नीचे
कसमसा रही
घटनाओं के
हहराते दर्द को
शब्दों में समेटना
अनुभव के बाद की
घटना है ।