भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लालटेन / राजा खुगशाल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:15, 14 सितम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजा खुगशाल |संग्रह=संवाद के सिलसिले में }} अंधेरी रात...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अंधेरी रातों में

इसके उजाले में

पहाड़े रटते थे हम

बैलों के रस्से बटते थे--


डूंगर काका

इसके उजाले में

सीखे थे हमने

वर्णमाला के अक्षर

इर्द-गिर्द होता रहा था

गृहस्थी का हिसाब

जीवन का जोड़-घटाव


इसके उजाले में

ऊंघे थे सपने

सो कर जगे थे हम

दिन भर टंगी रहती थी

खूँटी पर

हमारे जीवन के

जंग की लालटेन

पीतल की काली लालटेन


दुनिया की दूसरी बड़ी लड़ाई के टैम पर

इसे पिता सात समन्दर पार से लाए थे ।