Last modified on 2 नवम्बर 2011, at 15:37

दुविधा / पद्मजा शर्मा

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:37, 2 नवम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पद्मजा शर्मा |संग्रह=सदी के पार / पद...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


मेरे भीतर कोई रहता है
कभी कहता है यह कर
कभी कहता है वह कर
कभी हट कभी बढ़
कभी रो कभी हँस

कभी परम्परा से टकरा
कभी उसका पालन कर

कभी कहता है हथेली पर आग उठा ले
कभी देता पानी कि बुझा ले

कभी कहता है आसमान तक उड़
कभी कहता है ज़मीन पर पाँव तो टिका ले

मन दुविधा में रहता है
हाँ-ना के इस संघर्ष को बड़ी मुष्किल से सहता है
मेरे भीतर यह कौन रहता है
जो मुझसे इतनी बातें करता है।