Last modified on 16 नवम्बर 2011, at 20:21

रुख़्सत-ए-शबाब / ख़ुमार बाराबंकवी

Purshottam abbi "azer" (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:21, 16 नवम्बर 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

यदि इस वीडियो के साथ कोई समस्या है तो
कृपया kavitakosh AT gmail.com पर सूचना दें

ऐसा नहीं कि हम से मुहब्ब्त नहीं रहीं
जस्बात में वो पहली सी शिद्दत नहीं रही

सर में वो इंतज़ार का सौदा नहीं रहा
दिल पर वो धड़कनो की हुकूमत नहीं रहीं

कमज़ोर ये निगाह ने संजीदा कर दिया
जन्मों से छेड़-छाड़ की आदत नहीं रहीं

आँखो से तुम दिखाओगी या इल्तयाश में
दामन-ए-यार से कोई इस्मत नहीं रहीं

चेहरे पर झुर्रियों ने कयामत बना दिया
आईना देखने की भी हिम्मत नहीं रहीं

अल्लाह जाने मौत कहा मर गई "खुमार"
अब मुझको ज़िन्दगी की ज़रूरत नहीं रही