भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फिर वो भूली-सी याद आई / शैलेन्द्र
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:50, 17 नवम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शैलेन्द्र |संग्रह=फ़िल्मों के लिए ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
कोई मेरे दिल से पूछे तेरे तीर-ए-नीमकश को
वो ख़लिश कहाँ से उठती जो जिगर के पार होता
फिर वो भूली-सी याद आई है - २
ऐ ग़म-ए-दिल तेरी दुहाई है
फिर वो भूली-सी ...
बात इतनी-सी है कहानी में - २
हम भी मारे गए जवानी में - २
आग सीने में खुद लगाई है
ऐ ग़म-ए-दिल तेरी ...
आँख में बूँद भर जो पानी है - २
प्यार की इक यही निशानी है - २
रोते बीती है जो बिताई है
ऐ ग़म-ए-दिल तेरी ...
(फ़िल्म ’बेगाना’ (1963) के लिए)