भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुट्ठी भर हँसी / पद्मजा शर्मा

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:53, 17 नवम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पद्मजा शर्मा |संग्रह=सदी के पार / पद...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


दूसरों को देते-देते छाया
कहीं खो ने बैठो अपने लिए
दरख़्त के सूखे पत्ते तक
दूसरों को बाँटते-बाँटते
हो न जाओ तुम ख़ाली
जब तक मरोगी अपनों के लिए, वे जिलायेंगे
जब जिओगी अपने लिए, वे मारेंगे
अपनों को संवारने की कोशिश में
बिखर रही हो पारे-सी
उनकी हँसी के लिए
आख़िर तुम क्यों रो रही हो
सबके आँसुओं का ठेका मत लो
बचाकर रखो आँख भर आँसू
मुट्ठी भर हँसी अपने लिए भी।