भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दुख माँजता है / सुभाष शर्मा
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:33, 19 नवम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुभाष शर्मा |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> दुः...' के साथ नया पन्ना बनाया)
दुःख आता है तूफान-सा कभी
तो कभी अतिथि बनकर
दुःख न हो तो सफर कैसा ?
सफर न हो तो अनुभव कैसा ?
अनुभव न हो तो बदलाव कैसा ?
बदलाव न हो तो जीवन कैसा ?
तब समेट लेंगे जिंदगी सारी
ऊब, घुटन और नीरसता के बादल
जैसे समेटता है केकड़ा ।
दुःख करता है सचेत
माँजता है इन्सान की आत्मा को
आँसुओं के समुंदर में
दुःख देता है जीने की उतनी ताकत
भविष्य के लिए
जितनी हर लेता है वर्तमान में ।
सब नहीं देख पाते दुःख का सौंदर्य
जैसे नहीं देख पाते सब सुख के भीतर
जमी गंदगी की काई और बदबू
जो नहीं उड़ते सुख में
वे कभी नहीं घबराते दुःख में ।