भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ऊर्ध्वमूल है जो / नंदकिशोर आचार्य
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:26, 29 नवम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदकिशोर आचार्य |संग्रह=केवल एक प...' के साथ नया पन्ना बनाया)
ज़रा-सी बारिश से
जो हो आता है
हरा
पेड़ क्या दर्द है कोई
सिंच कर याद के जल से
हरियाता हुआ
ऊर्ध्वमूल है जो
किस का दर्द है वह
किसकी याद से सिंचता
हरा होता हुआ
—अनुपल—
झरता हुआ।
—
31 मई 2009