Last modified on 29 नवम्बर 2011, at 16:34

माँ ने कहा / आनंद बख़्शी

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:34, 29 नवम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आनंद बख़्शी }} {{KKCatGeet}} <poem> माँ ने कहा मु...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

 
माँ ने कहा मुझसे सदा
तू फूल मेरा मेरा चाँद है
ना चाँद ना फूल हूँ
रस्ते की मैं धूल हूँ

माँ ने कहा छाए घटा
तो बरसे पानी ये पानी मगर
आँखों में क्यूँ आ गया
बादल कहाँ छा गया

कितनी बड़ी है ये दुनिया मैं कितना अकेला
बिल्कुल अकेला मैं टूटे खिलौनों से खेला
ये कैसा जीवन मिला मुझको ख़ैरात में