भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बेकल-1 / नंदकिशोर आचार्य
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:37, 1 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदकिशोर आचार्य |संग्रह=केवल एक प...' के साथ नया पन्ना बनाया)
हरा जो नहीं है
यह नहीं कि खिलता नहीं है
मरुथल
हर इक बगूले में खिलती है
बेकली उस की—
पेड़ हो रेत का जैसे
भटकता हुआ
हरा होना मरुथल का नहीं
बारिश का खिल आना है
मरुथल माध्यम है केवल
बारिश के हरे होने के लिए
बेकल !
—
24 मार्च 2010