भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उसके पास / अर्जुनदेव चारण
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:20, 1 दिसम्बर 2011 का अवतरण
उसके पास
होती हैं दो आंखे
स्वप्न-विहीन
उसके पास होते है होंठ
निःशब्द
उसके पास होते हैं हाथ
फैलाने के लिये
दूसरों के सामने
उसके पास होते हैं पांव
पर वह
जीती है/तमाम जिन्दगी
अपंग ।
अनुवाद :- कुन्दन माली