भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जब खुलेगी आँख / नंदकिशोर आचार्य
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:06, 1 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदकिशोर आचार्य |संग्रह=बारिश में ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
एक तारा
जो कभी होगा
टिमटिमाता है अभी
नहीं हूँगा जब
मैं भी टिमटिमाऊँगा
टिमटिमाता था
नहीं था तब भी।
काल के पट पर
मँडी है अमिट छवि मेरी
जब खुलेगी आँख
मैं दिख जाऊँगा।
(1981)