भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुछ तो झाँके / नंदकिशोर आचार्य
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:24, 5 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदकिशोर आचार्य |संग्रह=केवल एक प...' के साथ नया पन्ना बनाया)
औंधा मत रखो
घड़े को
रेत पर
—न हो आसार
एक भी बूँद का चाहे
घड़े की दुनिया में
कुछ तो झाँके आकश
—न सही बारिश-सा
धूप और हवा-सा ही सही ।
—
13 जुलाई 2009
—————————
प्रभात त्रिपाठी की कविता ’पानी’ (एक) की ये पंक्तियाँ पढ़ कर :
’और अपनी प्यास के नसीब में तो
रेत पर औंधा पड़ा एक खाली घड़ा है ।’