Last modified on 5 दिसम्बर 2011, at 13:45

खो गया मैं जिस में / नंदकिशोर आचार्य

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:45, 5 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदकिशोर आचार्य |संग्रह=केवल एक प...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आवाज़
गूँजती रहती है मुझ में
                     जो
मुझ को गा रही है

यह खो गया मैं
                जिस में
मेरी खोज में है वह

ज़ख़्म जो हरा है
                 मुझ से
मुझ में भर रहा है

मृत्यु जी रही जो
                मुझ को
मुझ में मर रही है ।

25 अगस्त 2009