भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इस मुस्कराहट पर / नंदकिशोर आचार्य
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:34, 6 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदकिशोर आचार्य |संग्रह=केवल एक प...' के साथ नया पन्ना बनाया)
कब से मना रहा हूँ उसे
और वह है कि देती ही नहीं
मन कर
बैठी है मुँह फुलाए हुए
’ठीक है तो’
झुँझला कर उठ गया हूँ जब
थाम लेती अँगुली मेरी
कुछ भी पर कहती नहीं है
मृत्यु—
देखती हुई मेरी ओर
चुप है मुस्कराती हुई
अब इस मुस्कराहट पर
कौन है
जो न मर जाए !
—
9 जून 2010