भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हड्डियाँ चबाने / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:12, 12 दिसम्बर 2011 का अवतरण
सुन रे! बेईमान ज़माने !
मारूँ तुझको कितने झापड़
कितने ताने
दीन-दुखी के फीके-फीके
सूर्यमुखी-से नीके-नीके
चेहरे कर डाले चौखाने
होठों पर धर धार ब्लेड की
कुरसी करती बात ग्रेड की
आदम की हड्डियाँ चबाने
मारूँ तुझको कितने झापड़
कितने ताने
सुन रे! बेईमान ज़माने !