भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सूरज के साथ / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:20, 12 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |संग्रह=मिट्टी बोलती है /...' के साथ नया पन्ना बनाया)
तुमने ! जन-जन के मन
भाषण में बाँध दिए
हमने अपने तन, मन
राशन में बाँध दिए
सुबह दिए काम-धाम
शाम के गिने सलाम
सूरज के साथ, एक
बासन में बाँध दिए
चतुर-चपल, बोल-वचन
सने हाथ, बुझे नयन
एक टूक, एक घूँट
आसन में बाँध दिए