Last modified on 13 दिसम्बर 2011, at 03:43

चार तिनके उठा के / गुलज़ार

शरद (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:43, 13 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('चार तिनके उठा के जंगल से एक बाली अनाज की लेकर चाँद कत...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

चार तिनके उठा के जंगल से एक बाली अनाज की लेकर चाँद कतरे बिलखते अश्कों के चाँद फांके बुझे हुए लब पर मुट्ठी भर अपने कब्र की मिटटी मुट्ठी भर आरजुओं का गारा एक तामीर की लिए हसरत तेरा खानाबदोश बेचारा शहर में दर-ब-दर भटकता है तेरा कांधा मिले तो टेकूं!