भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हिम्मत हिरासत में / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:17, 13 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |संग्रह=मिट्टी बोलती है /...' के साथ नया पन्ना बनाया)
आजकल अख़बार भी ख़त है
तेज़ ख़बरों पर महावत है
एक चेहरा
सूचनाओं के सहारे
झाँक जाता है
हर जगह की
भीड़ भेड़ों की तरह से
हाँक जाता है
हाँक में शीरीं नफ़ासत है
आजकल अख़बार भी ख़त है
किस तरह
बापू निचोड़े जा रहे हैं
क्या कहे कोई
हर तरफ़ हिम्मत
हिरासत में खड़ी है
दूध की धोई
यह अनोखा महाभारत है
तेज़ ख़बरों पर महावत है