Last modified on 14 दिसम्बर 2011, at 22:32

धुएँ को दीवार / रमेश रंजक

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:32, 14 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |संग्रह=मिट्टी बोलती है /...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

साथ देने से किया इनकार
उनको
जो नहीं थे साथ के हक़दार

हरी टहनी-सी पड़ी है
रीढ़ जिनकी देह में
हाथ लम्बे हों भले, पर
हैं नहीं दो पाँव उनके स्नेह में

मैं न मानूँगा कभी भी धुएँ की दीवार
चाहे एक चौथाई रहूँ स्वीकार

भक्त हूँ मैं साफ़गोई का
प्रपंचों से परे हूँ
ग़ालियों का एक गट्ठर
एक कन्धे पर धरे हूँ—

         पर न होगी म्लान वह मुस्कान
           इतना जानता हूँ
           और सच्चे आदमी को
           आदमी ही मानता हूँ

आदमी जिनको न अंगीकार
उनका साथ देने से किया इनकार
वे नहीं थे साथ के हक़दार