भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सागर-चित्र / अज्ञेय
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:07, 17 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अज्ञेय |संग्रह=सुनहरे शैवाल / अज्ञ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
सूने उदधि की लहर
धीर बधिर :
सूने क्षितिज का आत्मलीन आलोक
अधूरा, धूसर, अन्धा :
टकराहट चट्टानों पर
थोथे थप्पड़ की
जल के :
उड़े झाग की चिनियाहट
गालों पर,
आँखों में किरकिरी रेत :
अर्थहीन मँडराते कई क्रौंच
हकलाते-से जब-तब कराहते हलके ।
यह क्षण : यह चित्र
दरिद्र ?
अ-मूल ? अमोल ?
विलीयमान ? चिर ?