भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
साथ बहे ख़ुशबू के / रमेश रंजक
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:05, 19 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |संग्रह=गीत विहग उतरा / रम...' के साथ नया पन्ना बनाया)
दिन डूबे
जाने क्यों सुधियाए दिन डूबे ।
बारी-बारी भारी
तस्वीरों का आना
फिर गहरे सागर में
पनडुब्बी हो जाना
ख़ुद को फैला लेना
लहरों के झूलों पर
खिंच कर लगा लेना
गीतों का सिरहाना
रातों भर साथ बहे ख़ुशबू के
ऊबे बिन
डूबे दिन
जाने क्यों सुधियाए दिन डूबे ।