भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुछ का कुछ / जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद'

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:06, 26 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जगन्नाथप्रसाद 'मिलिंद' |संग्रह=जीव...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

घर-घर गाने चला भक्त जब गिरि की दृढ़ता का गुणगान,
उसी रात, उर चीर, प्रेम की गंगा फूट पड़ी गतिमान;
गुणगायक झुँझलाता है—
हाय, युगों के अचल! द्रवित क्यों
पल-भर में हो जाता है?
लिखा महानद-महासिंधु के महामिलन का ज्यों ही गान,
टेढ़ी-मेढ़ी विकल पंक्तियाँ विरह-गीति बन गईं अजान;
कवि कुंठित हो जाता है—
ऐ आनंद, वेदना में क्यों
तू सहसा लय पाता है?
अंकित करने चली तूलिका ज्योंही विस्तृत नील गगन,
किसी नयन का लघु तारा खिंच गया चित्रपट पर तत्क्षण;
चित्रकार चकराता है—
हे असीम, क्यों तू सीमा में
बरबस बँधने आता है?