Last modified on 2 जनवरी 2012, at 01:28

तुमने यह क्या किया / चेस्लाव मिलोश

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:28, 2 जनवरी 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=चेस्लाव मिलोश |संग्रह= }} [[Category:पोल ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: चेस्लाव मिलोश  » तुमने यह क्या किया

मैं समझ नहीं पाया, तुमने कैसी यह दुनिया बनाई
बेरहम और अजनबी है जो आदमी के लिए
जहाँ राक्षस संभोगरत हैं और मौत—
गूँगी जेलरक्षक, समय पर पहरा देती हुई

मुझे विश्वास नहीं कि तुम ऐसा ही चाहते थे
शायद यह स्वर्गिक दुर्घटना है कोई
संवेगी विजय है तेरी सीमा के बाहर

वो आवारा पंडा, जिसने तुम्हें हमारा पिता बताया है
बेबस है इस धरती के नियमों और दैत्यों के ख़िलाफ़
पराजित है और हताश है
मुझे ताक़त दो उन प्रार्थनाओं के सहारे
जो तुम्हें स्मरण कर करता हूँ मैं

रूसी से अनुवाद : अनिल जनविजय