भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सैनिक / विश्वनाथप्रसाद तिवारी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:19, 9 जनवरी 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विश्वनाथप्रसाद तिवारी |संग्रह=आख...' के साथ नया पन्ना बनाया)
जीविका के लिए निकले थे
हम अपने-अपने घरों से
उन्होंने हमारे हाथों में
थमा दी थीं बन्दूकें
सिर पर हेल्मेट
और पैरों में बूट
मैं बरसाता हूँ गोलियाँ
धुआँधार
वे गिरते हैं
वे छटपटाते हैं
मैं उनमें से किसी को नहीं पहचानता
मुझे बताया गया है
वे मेरे दुश्मन हैं
और जिसके लिए लड़ रहा हूँ मैं
वही है मेरा देश ।