भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
झील / विजय गौड़
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:58, 14 जनवरी 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय गौड़ |संग्रह=सबसे ठीक नदी का र...' के साथ नया पन्ना बनाया)
महामहिम दोहरा चुके हैं
अपना अंतिम संदेश :
अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए
अभी जो तैयारी है
बस उसमें बलिदानी की भावना से भरे
करते रहें आप सहयोग
पानी की किल्लत से नहीं मरेंगे लोग
कछार पर लगते जाते बालू की ढेर की मानिंद
बढ़ती जा रही बेरोज़गारी को
बहा ले जाएगी
नालियों में बेतहाशा बहती
विदेशी पूंजी की बाढ़
सचमुच का पानी भी जिसको क्या बहाता
आत्महत्याओं का समन्दर सुखाकर
खिल-खिलाने लगेगी कपास
गेहँ, मक्का, बाजरा
और धान
खेत के खेत हाईब्रीड
सरदार सरोवर और टिहरी
यूँ ही नहीं बनवाई है झील