Last modified on 19 जनवरी 2012, at 12:35

उजाले बन के छा जाएँ / बल्ली सिंह चीमा

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:35, 19 जनवरी 2012 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उजाले बन के छा जाएँ
कि ज़ालिम रात ढल जाए ।
मशालें बन के जल उट्ठें
तो शायद दिन निकल आए ।

बड़ा खूँखार मौसम है
तो धुन के हम भी पक्के,
रहेंगे अन्त तक लड़ते
कि ज़ालिम रुत बदल जाए ।

हमारी कोशिशें जारी रहेंगी
भोर होने तक,
अँधेरा चीरकर शायद
कोई सूरज निकल आए ।