Last modified on 23 जनवरी 2012, at 21:19

भूल ही भूल बही तुझसे, प्रभु-भूल के, माया से प्रीत करी है / शिवदीन राम जोशी

Kailash Pareek (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:19, 23 जनवरी 2012 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

भूल ही भूल बही तुझसे, प्रभु-भूल के, माया से प्रीत करी है
कर्म को भूल के, शर्म को भूल के,धर्म की बात हृदय ना धरी है
चाहत है परिवार सम्बन्ध को, बन्धन की मन बान परी है,
भूल गयो सगरो सद्ज्ञान, अज्ञान भयो, न भज्यो तू हरि है