भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वक्फ़-ए-हस्ती / रेशमा हिंगोरानी
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:53, 31 जनवरी 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेशमा हिंगोरानी |संग्रह= }} {{KKCatNazm}} <poem> ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
मेरी इस ज़िंदगी में चाहे खुशी हो कि न हो,
मुझे ग़मों से मेरे,
तुम जुदा न कर देना!
मुझे बेहद अज़ीज़ हैं ये वक्फ़-ए-हस्ती,
तिही-दामाँ मुझे,
मेरे ख़ुदा न कर देना!
ये छिन गए तो ज़िन्दगी में कुछ रहेगा नहीं,
क़िताब-ए-ज़िंदगी में हाए, कुछ सजेगा नहीं!
क़िताब-ए-ज़िंदगी में हाए, कुछ सजेगा नहीं!
मार्च 1997