भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क़ैद / सुधीर सक्सेना

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:34, 8 फ़रवरी 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुधीर सक्सेना |संग्रह=रात जब चन्द...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चिड़िया
तुम्हारी देह में
चहचहा रही थी
सिर से पाँव तक
इन्द्रधनुषी धुनों में

डरा मैं
कि कहीं पंख न उग आएँ
तुम्हारे कन्धों पर
देखते ही देखते
तीलियों से मैंने बुना पिंजड़ा
और क़ैद कर लिया
चहचह चिड़िया को ।