भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जंगल में खेल / संजय अलंग
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:03, 21 फ़रवरी 2012 का अवतरण
जंगल में एक खेल रचाया
बन्दर एक फुटबाल ले आया
सबने मिलकर दो दल बनाए
भालू, हाथी सभी को लाए
शेर ने तभी दहाड़ लगाई
सभी के चेहरों से उड़ी हवाई
फुटबाल की किसी को सुध न आई
सब ने जंगल की ओर दौड़ लगाई