भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिन गीत-गीत हो चला / सोम ठाकुर

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:36, 24 फ़रवरी 2012 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक क्षण तुम्हारे ही मीठे सन्दर्भ का
सारा दिन गीत -गीत हो चला

फ़ैलने लगे मन से देह तक
चाँदनी - कटे साए राह के
अजनबी निगाहो ने तय किए
फ़ासले समानांतर दाह के
अग्नि - झील तक हम को ले गई
जोड़ भरे गुलाबों की शृंखला

तोड़ कर घुटने वाले दायरे
एक प्यास शब्दों तक आ गई
कंधों पर मरुथल ढोते हुए
हरी गंध प्राणो पर छा गई
पलभर में कोई तुम से सीखे
मन को फागुन करने की कला