भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
विदा के बाद / सोम ठाकुर
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:39, 24 फ़रवरी 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सोम ठाकुर |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> बिखरे ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
बिखरे पीले चावल कल के
कमरों में ख़ालीपन आज .
आँखों में कल ,
केवल कल --
पंखों की हवा और उड़ते फीते
हरे , भूरे, लाल
पाओ से कुचलते कनेर ,
पौली - छत - आँगन आते --जाते
उलझाते नज़रों के जाल
गंधाती सांसो के ढेर ,
टूट गया कल -
टुकड़े -टुकड़े ,
सर पर से गुज़र गया
रूपहला जहाज़
छज्ज़ों पर खालीपन आज .
बिखरे पीले चावल कल के
कमरों में ख़ालीपन आज .