Last modified on 27 फ़रवरी 2012, at 20:12

हँसी आती नहीं है ... / ओमप्रकाश यती

Omprakash yati (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:12, 27 फ़रवरी 2012 का अवतरण ('{{kkGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार = ओमप्रकाश यती |संग्रह= }} {{KKcatGhazal}} <poem> ह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

साँचा:KkGlobal

साँचा:KKcatGhazal



हँसी आती नहीं है और रो सकते नहीं हैं
बहुत अफ़सोस है हमको कि हम बच्चे नहीं हैं

बिठाकर पीठ पर बच्चे को खुद बहला दिया कर
खिलौने आजकल बाज़ार में सस्ते नहीं हैं

ग़लत हो या सही, दौलत कमानी ही पड़ेगी
हमारे सामने क्या दूसरे रस्ते नहीं हैं  ?

कभी इंसानियत की शर्त होती थी यही शय
मगर अब दूर तक ईमान के चर्चे नहीं हैं

दिखाना पड़ गया औलाद को क़ानून का डर
बुज़ुर्गों के लिए हालात ये अच्छे नहीं हैं