Last modified on 11 मार्च 2012, at 16:10

साँझ - धुबिनियाँ / प्रतिभा सक्सेना

Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:10, 11 मार्च 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रतिभा सक्सेना }} <poem> रंग-बिरंगी अप...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रंग-बिरंगी अपनी गठरी खोल के,
साँझधुबिनियाँ नभ के तीर उदास सी,
लटका अपने पाँव क्षितिज के घाट पे
थक कर बैठ गई ले एक उसाँस सी!

फेन उठ रहा साबुन का आकाश तक,
नील घोल दे रहीं दिशाएँ नीर में,
डुबो-डुबो पानी में साँझ खँगारती
लहरें लहरातीं पँचरंगे चीर में!

धूमिल हुआ नील जल रंग बदल गया
उजले कपड़ों की फैला दी पाँत सी!
रंग-बिरंगी अपनी गठरी खोल के,
साँझ-धुबिनियाँ, नभ के तीर उदास सी!

माथे का पल्ला फिसला-सा जा रहा,
खुले बाल आ पड़े साँवले गाल पर
किरणों की माला झलकाती कंठ में
कुछ बूँदें आ छाईं उसके भाल पर!

काँधे पर वे तिमिर केश उलझे पड़े,
पानी में गहरी सी अपनी छाया लम्बी डालती!
लटका अपने पाँव, क्षितिज के घाट पे
थक कर बैठ गई ले एक उसाँस सी!

रंग-बिरंगी अपनी गठरी खोल के,
साँझ-धुबिनियाँ, नभ के तीर उदास सी!