Last modified on 18 मार्च 2012, at 10:46

मन का दीपक / कुमार रवींद्र

Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:46, 18 मार्च 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुमार रवींद्र |संग्रह= }} <poem> मन का ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मन का
दीपक जले
तभी कुछ होगा, भाई
नकली है यह
बाहर-बाहर का उजियारा -
काम न देगा
धूप-छाँव का खेला रचकर
सूरज हमें दिखाता ठेंगा
उसके भीतर
जोत भरी जो
अग-जग में है वही समाई
उसी जोत के जादू से है
इन्द्रधनुष होतीं इच्छाएँ
वनखंडी में उसे बांटती फिरतीं
देखो, सूखी हवाएँ
दिया नेह का
जब जलता है
हो जातीं साँसें कविताई
सुनो, हाट के उजियाले में
छिपा हुआ है घना अँधेरा
छल-प्रपंच जो रचे वक्त ने
उन्हें लगाने दो मत फेरा
चकाचौंध
जो बाहर की यह
उसमें सबने ठोकर खाई