भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
केशव मेरे / अवनीश सिंह चौहान
Kavita Kosh से
Abnish (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:58, 19 मार्च 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अवनीश सिंह चौहान |संग्रह= }} <poem> पाना ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
पाना मुझको
जितना, जो भी
तुमको पाना
सखा सहज तुम
केशव मेरे
हर पल यह मन
तुमको टेरे
लगे अधूरा,
जीवन का
तुम बिन हर गाना
मन की सच्ची
अभिलाषा को
दया-क्षमा की
परिभाषा को
जितना, जो कुछ
जाना-माना
तुमको माना
तुमसे जानी
जगत-कहानी
ज्ञान-ध्यान की
महिमा-वाणी
बना मुझे जिज्ञासु
डगर में
छोड़ न जाना