भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लता (हाइकु) / भावना कुँअर
Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:54, 19 मार्च 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= भावना कुँअर |संग्रह=तारों की चून...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(लता)
सकुचाई -सी
लिपटती ही गई
लता पेड़ से
(याद)
यादों के मेले
हैं अब साथ तेरे
नहीं अकेले
(मिलन )
महका गया
मेरा तन-मन ये
तेरा मिलन
(स्नेह रंग)
स्नेह का रंग
बरसे कुछ ऐसे
छूटे ना अंग
(विदा की घड़ी)
सुबक पड़ी
कैसी थी वो निष्ठुर
विदा की घड़ी