भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
घर (4) / मदन गोपाल लढ़ा
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:38, 24 मार्च 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मदन गोपाल लढ़ा |संग्रह=होना चाहता ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
दुनिया की हर कविता
शुरू होती है घर से
और घर पर ही होती है खतम
ठीक जिन्दगी की तरह
जो घूमती है
घर के इर्द-गिर्द।
बरसात में टपकती छत
दीवारों का उखड़ता पलस्तर
टूटा-फूटा फर्श
बदरंग दरवाजों के बीच
गर्व से झाँकता है घर
जिन्दगी की तरफ