भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नियति / मदन गोपाल लढ़ा
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:01, 24 मार्च 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मदन गोपाल लढ़ा |संग्रह=होना चाहता ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
दर्द रची रेत
चारों तरफ पसरी है
तपती
आग उगलती
नहीं दिखता दूर तक
कहीं कोई खेजड़ा
जिसकी छाँव तले
बैठकर सुस्ता लूँ
कुछ पल।
गरम लू की साँय-साँय
डरावनी लगती है
उजाड़ मरूस्थल के
सूनेपन में
ढूँढूं भी तो कहाँ-
खुशी का शीतल जल।
प्यास है चिरंतन
मैं मृग
और भागना है
जीवन भर।