भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रश्न चिह्न / मदन गोपाल लढ़ा
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:03, 24 मार्च 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मदन गोपाल लढ़ा |संग्रह=होना चाहता ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
तुमने परखा छन्द
छुपा रहा भाव
तुमने बाँचे शब्द
दबा रहा विचार
तुमने निरखा रूप
रस रहा अनछुआ।
इतने कविता समयों के बाद भी
अधूरा रहा
हमारा संवाद
क्यों लिखूं मैं ?
जब मेरे रचाव पर ही
लगा दिया है तुमने
प्रश्न-चिह्न।