भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तोते बनते बच्चे / मदन गोपाल लढ़ा

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:23, 24 मार्च 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मदन गोपाल लढ़ा |संग्रह=होना चाहता ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


गुरूजी के हाथों में चॉक है
बच्चों के हाथों में
भारी-भरकम पोथे ।
चलती है चॉक
और देखते ही देखते
भर जाता है श्याम-पट्ट।

शिक्षक सुनाते हैं
शास्त्रों का सार
कक्षा में
बच्चे लिख डालते हैं
गृहकार्य में ।

अभी अधूरी है कहानी
ज्ञानातुर बच्चे
बदल जाते हैं तोतों में
तोते जो हरी मिर्च नहीं खाते
तोते जो उडऩा नही जानते
तोते जो सपने नही देखते।

पीछे हांफ रहा है अहेरी
सपने बांट रहा है अहेरी
अहेरी और तोतों की दास्तां ही
आज की शिक्षा है।