Last modified on 24 मार्च 2012, at 13:42

समय और शब्द / मदन गोपाल लढ़ा

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:42, 24 मार्च 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मदन गोपाल लढ़ा |संग्रह=होना चाहता ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


आखिर शब्दों की भी
होती है सीमा
नदी, पर्वत और दरख्त की तरह;
नहीं होते वे
उन्मुक्त आकाश की तरह
असीम और अथाह ।

अर्थ के लिए
हदों का होना भी
जरूरी होता है कभी-कभी
जहाँ शब्द खत्म होते हैं
कविता वहीं से शुरू होती है।
काल को
कविता की हद कहें तो
बेजा नहीं होगी बात
समय से परे
नहीं होती कोई कविता
मुगालता ही तो है
कालजयी होना
दरअसल समय ही तो
कविता का मतलब होता है
मगर निरंकुश फि र भी नहीं
क्योंकि समय भी तो
आखिर एक शब्द ही है।