भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पुकार रही है धरती / मदन गोपाल लढ़ा
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:45, 24 मार्च 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मदन गोपाल लढ़ा |संग्रह=होना चाहता ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
भला चीखें भी कारण बनती है
अट्टहास का
सूखे आँसुओं का देश
वह धरती तो नहीं हो सकती।
कहाँ से आए हैं
इतने सारे गिद्ध
रोको इनको
वरना आदमजात तरसेगी
सदियां कोसेंगी
किसने भरा है
यह विष
बहता लहू
टूटती सांसे
बुझते दीए
कैसा मंजर है यह
यों तो वहशी हो जाएगा आदमी।
लौटो वापस
अभी तक गा रही है नदी
तितलियां झूम रही है बाग में
चिडिय़ां तलाश रही है ठिकाना
घौंसला बनाने के लिए।