Last modified on 25 मार्च 2012, at 11:33

किसने दिया श्राप / मदन गोपाल लढ़ा

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:33, 25 मार्च 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मदन गोपाल लढ़ा |संग्रह=होना चाहता ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


कौन जाने
किसने दिया श्राप!
नक्शे से गायब हो गए
चौंतीस गाँव।

श्राप ही तो था
अन्यथा अचानक
कहाँ से उतर आया
खतरा
कैसे जन्मीं
हमले की आशंका
हंसती-खेलती जिन्दगी से
क्यों जरूरी हो गया
मौत का साज-ओ-सामान।

हजार वर्षों में
नहीं हुआ जो
कैसे हो गया
यों अचानक ?