भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बेटी / सुदर्शन प्रियदर्शिनी
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:02, 25 मार्च 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुदर्शन प्रियदर्शिनी |संग्रह= }} {{KKCa...' के साथ नया पन्ना बनाया)
सोचती हूँ
जिस दिन
तेरे मन के
आंगन मैं
सूरज का पुरोहित
पूरी पिचकारी
भर कर
तुझ पर उड़ेल देगा
अपने रंगों का
अबरक भरा
झिलमिलाता गुलाल ...
उस दिन
मेरे आंगन में
नया सूरज
उग जाएगा ...