Last modified on 27 मार्च 2012, at 13:02

तोमास त्रांसतोमर के लिए / बेई दाओ

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:02, 27 मार्च 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=बेई दाओ |संग्रह= }} Category:चीनी भाषा ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: बेई दाओ  » तोमास त्रांसतोमर के लिए

तुम कविता की आखि़री पंक्ति चुनते हो
और उसे बीचोबीच टांक देते हो- यह तुम्हारे गुरुत्वाकर्षण का केंद्र है
एक चर्च के भीतर गुरुत्वाकर्षण का केंद्र जो झूल रहा है बजती हुई घंटियों के बीच
बे-सिर फ़रिश्तों के साथ नाचते हुए
तुम अपना संतुलन ऐन साधे रखते हो

तुम्हारे विशाल पियानो के टीले पर
लोग लपक लेते हैं और मज़बूती से पकड़े रखते हैं
तूफ़ान की उस कड़कड़ाहट को, बटनों की बौछार को
तुम हैरत करते हो कैसे रात की रेलगाड़ी
शामिल हो जाती है आने वाले दिन के अंधकार में

अपने नीले रेल स्टेशन मकान से निकलकर
साहस के साथ तुम बरसते हो मशरूमों को देखने
सूरज, चांद और जंगल में लगे सिग्नलों की रोशनी देखने
सात साल पुराने एक इंद्रधनुष के पीछे
बेतहाशा भीड़ मोटरगाडिय़ों को मुखौटों की तरह पहने बैठी है

अंग्रेजी भाषा से रूपांतरण : गीत चतुर्वेदी